UPSC Topper From Bihar: यूपीएससी ने 22 अप्रैल को यूपीएससी के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है। वहीं टॉप 10 की लिस्ट में बिहार के राज कृष्ण झा का नाम भी है। जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर 8वीं रैंक हासिल की है।
राज कृष्ण झा ने अपनी सक्सेस स्टोरी को लेकर बताया है कि वे अपनी एग्जाम की तैयारी में AI का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने अपनी तैयारी के लिए परंपरागत तरीका नहीं चुना बल्कि 27 वर्षीय राज कृष्ण झा ने तकनीक का सहारा लिया।
टॉपर राज कृष्ण झा ने बताया उन्होंने यूपीएससी की मेंस परीक्षा के लिए अहम माने जाने वाले निबंध की तैयारी ChatGPT के जरिए की थी। उन्होंने बताया कि निबंध के विषय पर उनके मन में जो आता था, वे लिख देते थे और फिर AI उसकी समीक्षा करता था।
निबंध के लिए AI का इस्तेमाल
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में राज कृष्ण झा ने बताया कि उन्होंने लगभग 40-50 निबंधों के लिए AI की इसकी मदद ली थी। कुछ समय बाद निबंध की तैयारी के लिए AI से चैट करना उनका शौक बन गया था। राज कृष्ण झा ने बताया कि कोल्हापुर में HPCL के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) के सहायक प्रबंधक के रूप में नौकरी भी कर रहे थे। 7 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, नियमित नौकरी के साथ UPSC की तैयारी करना आसान नहीं था।
नौकरी के साथ की UPSC की तैयारी
उन्होंने बताया कि कैसे हर दिन, वे ऑफिस से लौटने के बाद 3-4 घंटे पढ़ाई करते थे। परीक्षा से पहले अपनी तैयारी के लिए ऑफिस से एक महीने की छुट्टी ली और फिर उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।
राज कृष्ण झा ने कहा कि अधिकांश तैयारी उन्होंने वीक-ऑफ के दौरान की थी। वे रविवार को 12-13 घंटे पढ़ते थे और विभिन्न मॉक टेस्ट सॉल्व करते थे। संशोधन और निरंतरता ने इस CSE यात्रा में एक प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि उन्होंने लंबी सैर और कॉफी ब्रेक को अपने तनाव निवारक के रूप में बताया जो उनके दिमाग को तरोताजा कर सकते हैं।