UPSC Success Story: सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। कई बार इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए मुश्किलों से भी गुजारना पड़ता है। ऐसी ही एक कहानी है 2017 बैच की आईपीएस ऑफिसर मोहिता शर्मा की।‌ मोहिता शर्मा मूल रूप से हिमाचल की कांगड़ा की रहने वाली हैं। हालांकि, बाद में उनका परिवार दिल्ली आ गया था। वह एक बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता मारुति कंपनी में काम करते थे और मां एक गृहणी हैं।

दिल्ली में पली बढ़ीं मोहिता

घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद भी मोहिता के माता पिता ने उनकी पढ़ाई में कोई कसर नहीं रखी। मोहिता खुद भी पढ़ने में काफी होशियार थीं। उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका से हुई है। ‌इसके बाद उन्होंने भारतीय विद्यापीठ कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। ग्रेजुएशन पूरा होते ही मोहिता सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लग गईं।

पांचवे प्रयास में मिली सफलता

यूपीएससी एग्जाम की अच्छी तैयारी न होने की वजह से मोहिता को लगातार चार बार असफलताओं का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी तैयारी जारी रखी। उन्होंने अपनी गलतियों को जाना और उस पर सुधार भी किया। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए इंटरनेट का भी भरपूर प्रयोग किया। आखिरकार, मोहिता की मेहनत रंग लाई और सिविल सेवा परीक्षा के पांचवें प्रयास में 262वीं रैंक के साथ उनका चयन आईपीएस के लिए हो गया।

आईएफएस अधिकारी से रचाई शादी

मोहिता ने अक्टूबर 2019 में आईएफएस अधिकारी रुशल गर्ग से शादी की थी। बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन में मोहिता एक करोड़ रुपए भी जीत चुकी हैं।