UPSC Success Story: यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग की ओर से हर साल किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या के मुकाबले परीक्षा में सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ही कम होती है।
यहां हम ऐसे ही सफल अभ्यर्थी की संघर्ष की कहानी बता रहें हैं, जिसे उसके पिता ने खर्च देना बंद कर दिया था। दो यूपीएससी की परीक्षा में असफल भी हुआ, लेकिन हार नहीं मानी। तीसरे प्रयास में साल 2007 में दीपक रावत ने यूपीएससी की परीक्षा पास की।
UPSC Success Story in Hindi: कौन है दीपक रावत
24 सितंबर 1977 को जन्मे दीपक रावत उत्तराखंड के मसूरी के बरलोगंज के रहने वाले हैं। उन्होंने सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, और हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमफिल किया।
IAS UPSC Success Story: बनना चाहते थे कबाड़ी
11वीं और 12वीं में अधिकांश छात्र इंजीनियरिंग आदि परीक्षाओं की तैयारी करते है। उस समय दीपक डिब्बे, खाली टूथपेस्ट, ट्यूब आदि जैसी चीजों में दिलचस्पी रखते हैं। दीपक ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अगर यूपीएससी परीक्षा में सफल नहीं होते तो वह कबाड़ीवाला बनते इससे उन्हें अलग-अलग चीजें तलाशने का मौका मिलेगा। रावत के अनुसार कड़ी मेहनत से कोई भी सफलता पाई जा सकती है।
Success Story: पिता ने बंद कर दिया था खर्च देना
जब वह 24 वर्ष के थे, तब उनके पिता ने उन्हें खुद पैसे कमाने के लिए कहा और खर्च देना बंद कर दिया। जेएनयू से एफफिल करने के बाद 2005 में वह जेआरएफ के लिए चुने गए और उन्हें 8000 रुपये प्रति माह छात्रवृति मिलने लगी, जिससे उनका खर्च चलने लगा।
IAS Deepak Rawat Success Story: दीपक ने हासिल की 12वीं रैंक
दो असफल प्रयासों के बाद, दीपक रावत ने 2007 में यूपीएससी को क्रैक किया और 12वीं रैंक हालिस की। मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वह आईएएस बने।
IAS Deepak Rawat: 4 मिलियन से अधिक YouTube पर हैं सब्सक्राइबर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक रावत के YouTube पर 4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। साथ ही 14,000 से अधिक लोग ट्विटर पर उनके फॉलो करते हैं।