UPSC Success Story: शिवांगी गोयल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ की रहने वाली हैं। उनके पिता राजेश गोयल एक व्यापारी हैं और मां गृहणी हैं। एक इंटरव्यू में शिवांगी ने बताया कि जब वह स्कूल में थी तो उनकी प्रिंसिपल ने उन्हें सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने को कहा था। ‌तभी से शिवांगी का आईएएस बनने का सपना था। हालांकि, यह कामयाबी उन्हें काफी संघर्षों के बाद मिली।

ससुराल में हुईं घरेलू हिंसा का शिकार

शिवांगी ने दो बार परीक्षाएं भी दी थीं लेकिन वह सफल नहीं हो पाई थी। उन्होंने शादी से पहले ही बता दिया था कि वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। हालांकि, शादी के बाद घरेलू हिंसा की वजह से वह अपनी 7 साल की बेटी के साथ मायके वापस आ गईं। उनका अपने पति के साथ तलाक का केस भी चल रहा है। इस दौरान शिवांगी के पिता ने उनका भरपूर सहयोग किया और पढ़ाई के लिए भी प्रोत्साहित किया।

सेल्फ स्टडी से पाई सफलता

कड़ी मेहनत और लगन की वजह से शिवांगी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 177वीं रैंक हासिल की है। यह सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली। यूपीएससी की तैयारी करने के लिए उन्होंने कोचिंग की जगह सेल्फ स्टडी करने का फैसला किया। इस सफलता का श्रेय वह अपने माता पिता और बेटी को देती हैं।

महिलाओं को देती हैं यह सलाह

शिवांगी ने निजी जीवन में बहुत सारी चुनौतियों का सामना किया है, फिर भी वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहीं। शिवांगी का कहना है कि यदि शादीशुदा महिलाओं के साथ ससुराल में कुछ भी गलत हो रहा तो डरने की जगह वह अपने पैरों पर खड़ी होकर दिखाएं। उनके मुताबिक अगर सच्ची लगन से पढ़ाई और मेहनत की जाए तो आसानी से यूपीएससी परीक्षा भी पास की जा सकती है।