UPSC Result 2025 Out Live Updates, Toppers List at upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। मेन्स क्लियर करने के बाद जो कैंडिडेट इंटरव्यू में शामिल हुए थे वह अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। वेबसाइट पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। इस पीडीएफ फाइल में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट का नाम है। इस परीक्षा परिणाम में यूपी के प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने टॉप किया है। वहीं हर्षिता गोयल ने सेकेंड पोजिशन हासिल की है।
यूपीएससी सीएसई 2024 फाइनल रिजल्ट घोषित, शक्ति दुबे ने हासिल की पहली रैंक
शक्ति और हर्षिता के अलावा टॉप 10 टॉपर्स की सूची में डोंगरे अर्चित पराग (867282), शाह मार्गी चिराग (108110), आकाश गर्ग (833621), कोमल पुनिया (818290), आयुषी बंसल (6902167), राज कृष्णा झा (6613295), आदित्य विक्रम अग्रवाल (849449), मयंक त्रिपाठी (5400180) का नाम शामिल है।
यूपीएससी सिविस सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। यूपी के प्रयागराज जिले की रहने वाली शक्ति दुबे ने टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल हैं जिन्होंने सेकेंड पोजिशन हासिल की है। इसके अलावा शाह मार्गी चिराग चौथा स्थान प्राप्त किया।
UPSC इंटरव्यू के दौरान शक्ति दुबे से जब यूनिफॉर्म सिविल कोड पर उनके विचार पूछे गए थे तो उन्होंने कहा था, "महिलाएं, खासकर ग्रामीण इलाकों में, अक्सर नुकसान में रहती हैं। यूनिफॉर्म सिविल कोड महिलाओं के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करेगा और उन्हें घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न आदि से बचाएगा।"
हालांकि शक्ति दुबे ने इस दौरान इस कानून की जटिलताओं पर भी बात की थी। उन्होंने कहा था, "समान नागरिक संहिता को पूरी तरह लागू करना आलोचना भरा या इसका प्रतिरोध हो सकता है, इसे सभी हितधारकों से परामर्श करने के बाद धीरे-धीरे लागू किया जाना चाहिए।"
जिन कैंडिडेट्स ने यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा 2024 दी थी और उसके बाद इंटरव्यू में शामिल हुए थे वह आयोग की वेबसाइट पर जाकर फाइनल रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध 'यूपीएससी सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें।
अब एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी जिसमें शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स के नाम होंगे।
पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
प्रयागराज में जन्मी शक्ति दुबे एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा और ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई प्रयागराज से ही पूरी की। इसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। पीजी होने के बाद उन्होंने 2018 से सिविल सेवा की तैयारी शुरू की थी।
इस साल सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 1,009 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए हैं। इसमें जनरल कैटेगरी के 335, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 109, एससी कैटेगरी के 160 और एसटी कैटेगरी के 87 उम्मीदवार हैं।
इस बार UPSC के इंटरव्यू पूरे होने के बाद बहुत जल्दी सिविल सेवा परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी गई है।
यूपी के प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने UPSC CCE Exam 2024 के फाइनल रिजल्ट में टॉप किया है। 2018 से तैयारी कर रहीं शक्ति दुबे ने इलाहाबाद से ही अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद BHU से उन्होंने बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। 2018 से वह UPSC सीसीई की तैयारी में जुट गईं थीं।
एट्टाबॉयिना साई शिवानी (8200949), अशी शर्मा (5809367), हेमंत (5912548), अभिषेक वशिष्ठ (818331), बन्ना वेंकटेश (1010403), माधव अग्रवाल (6907627), संस्कृति त्रिवेदी (810414), सौम्या मिश्रा (2604936), विभोर भारद्वाज (833456), त्रिलोक सिंह (2200688), दिव्यांक गुप्ता (0859649), बी शिवा चंद्रन (1214507), आर रंगामंजू (0334811), गी गी एएस (1202909)