संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) 2025 प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इन परीक्षाओं के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेत हैं। इस वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक परीक्षा वाले दिन तक उपलब्ध रहेगा। यह परीक्षा 20 और 22 जून को आयोजित होगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही e-ADMIT CARDS FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC लिंक पर क्लिक करें।

अब E Admit Card सेक्शन में DOWNLOAD लिंक पर क्लिक करें।

अब अपने क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि) दर्ज कर सबमिट करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

कब आयोजित होगी परीक्षा?

बता दें कि यूपीएससी की आईईएस और आईएसएस प्रीलिम्स परीक्षाएं 20 जून से 22 जून, 2025 तक आयोजित होने वाली हैं। उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा स्थल पर प्रिंटेड ई-एडमिट कार्ड ले जाना होगा। सत्यापन के दौरान इसे दिखाने में विफल रहने वालों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को परीक्षा के प्रत्येक सत्र के लिए एक वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाना चाहिए, जिसकी संख्या उनके एडमिट कार्ड पर उल्लिखित विवरणों से मेल खानी चाहिए।

अगर एडमिट कार्ड में हो कोई खामी

यूपीएससी आईईएस और आईएसएस 2025 ई-एडमिट में किसी भी विसंगति, जैसे नाम, फोटो या क्यूआर कोड में त्रुटि के मामले में, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा तिथियों से पहले आवश्यक सुधार के लिए uscms-upsc@nic.in पर ईमेल करके आयोग को तुरंत सूचित करें।