संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 की तिथियों की घोषणा कर दी है। विभिन्न केंद्रीय सेवाओं के अधिकारियों का चयन करने के लिए आयोजित की जाने वाली इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 8 जून को आयोजित की जाएगी। आयोग ने पिछले महीने भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) अधिकारियों की भर्ती के लिए योजना में बदलाव के बाद उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए UPSC ESE प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी थी।

यह कदम सरकार द्वारा सिविल सेवा परीक्षा और ESE दोनों के माध्यम से IRMS के लिए लोगों की भर्ती करने के निर्णय के बाद उठाया गया है। यूपीएससी को 9 फरवरी, 2025 को ईएसई प्रारंभिक/चरण-I परीक्षा आयोजित करनी थी। आयोग द्वारा जारी परीक्षा की समय सारिणी के अनुसार, अब यह 8 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी।

UPSC Engineering Services preliminary exam date: किस माध्यम से होगी भर्तियां ?

सरकार ने फैसला किया है कि आईआरएमएस में भर्ती सिविल सेवा परीक्षा (यातायात, लेखा और कार्मिक उप-संवर्गों के लिए) और ईएसई (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिग्नल और दूरसंचार और स्टोर उप-संवर्गों के लिए) दोनों के माध्यम से की जाएगी। इस मामले में रेल मंत्रालय ने 9 अक्टूबर, 2024 को भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (संशोधन) नियम, 2024 को भी अधिसूचित किया है।

UPSC Engineering Services preliminary exam date: प्रधानमंत्री ने दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2019 में रेलवे की आठ ग्रुप ए सेवाओं को एक केंद्रीय सेवा – आईआरएमएस में एकीकृत करने को मंजूरी दी थी। ये सेवाएं थीं – भारतीय रेलवे यातायात सेवा, भारतीय रेलवे लेखा सेवा, भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा, भारतीय रेलवे इंजीनियरी सेवा, भारतीय रेलवे भंडार सेवा, भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियरी सेवा, भारतीय रेलवे विद्युत इंजीनियरी सेवा तथा भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग सेवा।

अगर आप यूपीएससी द्वारा जारी की जाने वाली सरकारी नौकरी में रूचि रखते हैं, तो यहां जान लीजिए UPSC इंटरव्यू पास करने के यह हैं गोल्डन टिप्स

D

D