रेलवे में अधिकारी लेवल की भर्ती रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) के साथ-साथ अब संघ लोक सेवा आयोग यानी की यूपीएससी के माध्यम से होगी। भारत सरकार ने इसकी अनुमति प्रदान की है। रेलवे में अधिकारी लेवल की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की सिविल सेवा और इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा देनी होगी। रेल मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि IRMS में भर्ती यूपीएससी सीएसई और ईएसई दोनों के माध्यम से की जाएगी।
रेलवे में अधिकारियों की भर्ती को लेकर सरकार ने यह यूटर्न इंडियन रेल मैनेजमेंट सर्विस के माध्यम से पर्याप्त टेक्निकल मैनपावर नहीं मिलने की वजह से किया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2019 में इंटीग्रेटेड रेलवे सर्विस को मंजूरी दी थी, जिसके तहत रेलवे में उच्च पदों पर भर्तियां यूपीएससी की बजाए रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) के माध्यम से होनी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने कहा कि रेलवे मंत्रालय के प्रस्ताव पर विचार करते हुए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल मैनपावर दोनों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के माध्यम से भर्ती के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से विचार विमर्श के बाद रेलवे ने शनिवार को यूपीएससी अध्यक्ष और टेलिकॉम विभाग को इस बात की जानकारी दे दी कि आईआरएमएस के माध्यम से होने वाली अफसरों की भर्तियां अब सिविल सेवा परीक्षा और इंजीनियरिंग सर्विस से होंगी। DopT ने यह भी कहा कि टेलिकम्युनिकेशन मंत्रालय इंजीनियरिंग सर्विस के लिए नोडल मंत्रालय होगा और वह 8 अक्टूबर तक आवेदन मांगेगा।
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए यह प्रस्तावित है कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को उचित रूप से बढ़ाया जा सकता है और यूपीएससी की वेबसाइट पर अधिसूचित किया जा सकता है।