यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2025 के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। संघ लोक सेवा आयोग जल्द ही प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। इस साल जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है वह रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा देशभर में 25 मई को आयोजित हुई थी। पिछले साल के ट्रेंड को देखते हुए प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 14 जून को जारी होने की संभावना है।

परीक्षा के 15-20 दिन के अंदर आ जाता है रिजल्ट

यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम एग्जाम के 15-20 दिन के भीतर जारी कर दिया जाता है। पिछले कुछ सालों के ट्रेंड को देखते हुए यही कहा जा सकताहै। 2024 में यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून को आयोजित की गई थी और उसका रिजल्ट 1 जुलाई को आया था। वहीं वहीं 2023 में यह परीक्षा 28 मई को आयोजित हुई थी और रिजल्ट 12 जून को आया था। उस हिसाब से इस बार 25 मई को आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम 14 जून को जारी किया जा सकता है।

एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी, यहां देखें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका

इस बार कितनी जा सकती है कटऑफ?

यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को इस साल की कटऑफ का भी बेसब्री से इंतजार है। एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार की कटऑफ पिछले साल के मुकाबले कम रह सकती है क्योंकि 2023 के मुकाबले 2024 की कटऑफ में काफी बढोत्तरी देखी गई थी। लेकिन 2022 के बाद 2023 की कटऑफ कम गई थी। हर साल की कटऑफ परीक्षा के लेवल, क्वेश्चन पैटर्न और टॉपिक्स के साथ-साथ उम्मीदवारों की संख्या पर भी ऊपर-नीचे होती रहती है।

पिछले पांच साल की कटऑफ

सालजनरलओबीसीएससीएसटीEWSPWD1
202487.9887.2879.0374.2385.9269.42
202375.4174.7559.2547.8268.0240.4
202288.2287.5474.0869.3582.8349.84
202187.5484.8575.4170.7180.1468.02
202092.5189.1274.8468.7177.5570.06