संघ लोक सेवा आयोग की प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के लिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है उनके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, आयोग ने पंजीकरण की अंतिम तारीख को 11 फरवरी से आगे बढ़ाकर 18 फरवरी कर दिया है। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

करेक्शन विंडो 25 फरवरी तक खुली रहेगी

आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक)-2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक)-2025 दोनों परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 फरवरी 2025 कर दी है। उम्मीदवार अब इस तारीख तक शाम 6 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 फरवरी थी। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट के साथ-साथ करेक्शन विंडो की भी डेट आगे बढ़ी है। अब करेक्शन विंडो 19 फरवरी से 25 फरवरी तक खुली रहेगी।

CUET PG 2025 Registration: कल है सीयूईटी पीजी 2025 में आवेदन की आखिरी तारीख, आज करें डायरेक्ट लिंक से फटाफट अप्लाई

क्यों आगे बढ़ाई गई तारीख?

आयोग की तरफ से एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर ये डेट आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी गई है। अधिसूचना में आयोग ने तिथि आगे बढ़ाने का कोई विशेष कारण तो नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि अधिक से अधिक उम्मीदवारों को मौका दिए जाने की वजह से यह फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि कुछ आवेदकों ने कुछ तकनीकी समस्या की बात कही थी।

कब आयोजित होगी प्रीलिम्स परीक्षा?

बता दें कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से लगभग 979 रिक्तियों को भरे जाने की उम्मीद है, जिसमें बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित 38 पद शामिल हैं। यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। सबसे पहले प्रीलिम्स होगी। उसके बाद मुख्य परीक्षा और आखिर में इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

इस परीक्षा का उपयोग भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए किया जाता है।