संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (I), 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड जारी किए हैं। शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवार अपने मार्क्स देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें। बता दें कि 21 अप्रैल 2024 को आयोजित हुई एनडीए-I लिखित परीक्षा के परिणाम में कुल 641 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।
पंजाब का कैंडिडेट बना टॉपर
इसके बाद, रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (SSB) ने 153वें कोर्स के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए इंटरव्यू आयोजित किए गए। साथ ही 115वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (INAC) के लिए नौसेना अकादमी में भी प्रवेश के लिए भी इंटरव्यू आयोजित किए गए थे। यूपीएससी एनडीए I 2024 परीक्षा में पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले अरमान प्रीत सिंह ने टॉप किया है। उन्हें 1800 में से 998 अंक मिले हैं।
36 प्रतिशत मार्क्स वाला भी उम्मीदवार हुए सेलेक्ट
अरमान प्रीत सिंह ने 900 अंकों की लिखित परीक्षा में 554 और 900 अंकों के ही SSB इंटरव्यू में 444 अंक हासिल किए थे। लास्ट में सेलेक्ट हुए उम्मीदवार को 1800 में से 654 (करीब 36.33 फीसदी) मार्क्स मिले हैं। बता दें कि आयोग इस भर्ती के जरिए करीब 400 पदों को भरेगा। इनमें से 208 रिक्तियां सेना में, 42 पद नौसेना में और 120 पद वायुसेना में हैं। 30 रिक्तियां नौसेना अकादमी में हैं।
How To check NA Result 2024?
इस परीक्षा के चयनित उम्मीदवार अपने मार्क्स देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट Upsc.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही What’s New सेक्शन में National Defence Academy and Naval Academy Examination (I), 2024 Final result लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा यहां 94.88 KB की पीडीएफ फाइल मिलेगी। उसे डाउनलोड करें वही रिजल्ट है।
पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद उम्मीदवार उसमें अपना नाम और रोल नंबर खोजें।