संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की NDA, NA और CDS I परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की आज (31 दिसंबर 2024) लास्ट डेट है जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अब तक अप्लाई नहीं किया है वह आज रात 12 बजे से पहले-पहले आवेदन कर दें। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करें। बता दें कि आयोग इस परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 में करेगा।
आवेदन करने से पहले अधिसूचना जरूर पढ़ें
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो रजिस्ट्रेशन विंडो तक जाने से पहले एक बार आयोग की अधिसूचना को जरूर पढ़ लें। पीडीएफ फॉर्मेट में यह अधिसूचना आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर उपलब्ध है। आवेदन करने से पहले कैंडिडेट को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करना होगा। UPSC NDA, NA, CDS I परीक्षा 2025 पंजीकरण पूरा करने के बाद, वे परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
कैसे अप्लाई करें UPSC NDA और NA, CDS I परीक्षा 2025 के लिए?
कैंडिडेट सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही “परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)” वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब एक रजिस्ट्रेशन पोर्टल ओपन हो जाएगा। यहां उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण दर्ज करने होंगे।
यह स्टेप करने के बाद आगे आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
इस भर्ती की यह है चयन प्रक्रिया
बता दें कि UPSC इस प्रक्रिया के जरिए 400 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया चला रहा है। बात करें इस भर्ती की चयन प्रक्रिया की तो एनडीए परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद एक इंटरव्यू होगा। परीक्षा और इंटरव्यू में पास होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसमें जिसका नाम आ जाएगा वह उम्मीदवार सेलेक्ट हो जाएगा।
भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी
इस भर्ती के लिए आवेदन विंडो 31 अगस्त 2024 यानी आज बंद हो जाएगी। वहीं 1 जनवरी से 7 जनवरी 2025 के बीच करेक्शन विंडो ओपन रहेगी। इस भर्ती की प्रक्रिया 13 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी। वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब 5-7 दिन पहले जारी किए जाएंगे। इस भर्ती के तहत आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में रिक्त पड़े 457 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
कितनी चाहिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन
IMA, ऑफिसर्स एकेडमी, चेन्नई के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने चाहिए। वहीं इंडियन नेवल एकेडमी के लिए भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं एयरफोर्स एकेडमी के लिए उम्मीदवार बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए।