संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) बहुत जल्द एनडीए 1 परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। 13 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह एडमिट कार्ड का ताजा अपडेट देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके उसे डाउनलोड करना होगा।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
जानकारी के मुताबिक, एनडीए 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। बता दें कि एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी उम्मीदवारों को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर नहीं मिलेगी। परीक्षा स्थल पर उम्मीदवारों को अपने UPSC NDA 1 एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी और फोटो पहचान पत्र का एक रूप लाना होगा।
404 रिक्तियों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
एनडीए 1 परीक्षा 13 अप्रैल को कुल 404 रिक्तियों के लिए आयोजित होगी। इसमें 208 वैकेंसी इंडियन आर्मी के लिए है और 42 पद नेवी के लिए खाली हैं। वायुसेना में फ्लाइंग के लिए 92 वैकेंसी हैं। वहीं ग्राउंड ड्यूटी (टेक्नीशियन) के लिए 18 और नॉन टेक्नीशियन के लिए 10 पद खाली हैं।
चयन प्रक्रिया
एनडीए 1 परीक्षा कुल 900 मार्क्स की होगी। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होगा उसे बाद में इंटरव्यू क्लियर करना होगा और आखिर में मेरिट के आधार पर फाइल सूची तैयार होगी। एनडीए 2 परीक्षा इस साल दिसंबर में आयोजित होगी।
UPSC NDA 1 Admit Card 2025: How to download?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर E Admit कार्ड का एक ऑप्शन होगा वहां क्लिक करना होगा।
अब एक नई टैब में Log in का पेज खुलेगा उस पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले सभी दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें और अब आगे बढ़ें।
अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर में से कोई एक दर्ज करना होगा। इसके अलावा जन्मतिथि, रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। सबमिट करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा।
इसका प्रिंट आउट निकाल लें।