संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की NDA और NA 2 परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवार इन दिनों रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 14 सितंबर 2025 को आयोजित इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर पाएंगे। आयोग की ओर से रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। रिजल्ट के साथ-साथ आयोग की ओर से मेरिट सूची और स्कोरकार्ड भी जारी किया जाएगा।
कुल 406 रिक्तियों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि NDA परीक्षा भारतीय सेना, नौसेना या वायु सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सबसे प्रतिस्पर्धी और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा के जरिए आयोग कुल 406 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा।इसमें से एनडीए के तहत आर्मी में 208 पदों, नेवी में 42 पदों और एवं एयरफोर्स में 120 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अतिरिक्त एनए (10+2 कैडेट एंट्री) के तहत कुल 36 पदों पर भर्ती की जाएगी।
रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Final Result सेक्शन पर क्लिक करें।
अब Examination Final Results सेक्शन पर क्लिक करें।
अब NDA 2 रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो में पीडीएफ फॉर्मेट की फाइल ओपन होगी उसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें।
अगर आपका नाम और रोल नंबर इस फाइल में है तो आप अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं।
भविष्य के संदर्भ के लिए इस फाइल का प्रिंट आउट निकाल लें।
बता दें कि परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा जिसका शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।
कब यूपीएससी एनडीए 2 रिजल्ट कब जारी होगा?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीएससी एनडीए 2 रिजल्ट 30 सितंबर 2025 तक जारी हो सकता है। हालांकि UPSC की तरफ से कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं मिलने की वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकारी रिजल्ट अक्टूबर में भी घोषित किया जा सकता है।