संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानी 27 अगस्त, 2025 को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) 2 और नौसेना अकादमी (NA) 2 परीक्षा 2025 का विस्तृत टाइमटेबल जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं। इसके अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी शेड्यूल डाउनलोड किया जा सकता है।
परीक्षा कब और कैसे होगी?
परीक्षा तिथि: रविवार, 14 सितंबर 2025
पहली शिफ्ट: गणित (सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक) — कुल अंक 300
दूसरी शिफ्ट: जनरल एबिलिटी टेस्ट (दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक) — कुल अंक 600
लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को SSB टेस्ट/इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो 900 अंकों का होगा।
महत्वपूर्ण निर्देश:
प्रश्नपत्र केवल वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होंगे।
प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे।
प्रश्न केवल मीट्रिक प्रणाली पर आधारित होंगे।
परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर, गणितीय टेबल या लोग टेबल का उपयोग वर्जित होगा।
किसी भी अभ्यर्थी को लेखक (Scribe) की सुविधा नहीं दी जाएगी।
भर्ती विवरण
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 406 पदों पर चयन किया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, वायुसेना अकादमी हैदराबाद, भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई और एनडीए के विभिन्न कोर्सेज़ में प्रवेश मिलेगा।
कहां और कब जारी होगा एडमिट कार्ड
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से सात दिन पहले यानी सितंबर के पहले सप्ताह में upsconline.nic.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
UPSC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि एडमिट कार्ड पर दर्ज सभी जानकारियों को ध्यान से जांचें और किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत आयोग से संपर्क करें। जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड या परीक्षा से संबंधित कोई सूचना नहीं मिलती है, वे आयोग के हेल्पडेस्क 011-24041001 पर संपर्क कर सकते हैं।
Direct link to check and download UPSC NDA, NA 2 exam 2025 schedule