संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को देशभर में आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपन उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है।
लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट देंगे इंटरव्यू
इस पीडीएफ में जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर होगा वह रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित होने वाले इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होंगे। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। ये उम्मीदवार 2 जनवरी, 2026 से शुरू होने वाले 155वें कोर्स और 117वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (INAC) के लिए पात्र हैं।
UPSC टॉपर शक्ति दुबे की मार्कशीट जारी, नंबर देख लोगों के उड़े होश
इंटरव्यू के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन
इंटरव्यू राउंड के लिए जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ है उन्हें इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद SSB की ओर से इंटरव्यू के लिए एक कॉल लेटर जारी किया जाएगा। बता दें कि NDA 1 2025 परीक्षा 13 अप्रैल, 2025 को देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में दो विषय-गणित और GAT शामिल थे। परीक्षा के लिए आवंटित कुल अंक 900 हैं।
UPSC NDA 1 Result 2025: How to download PDF?
यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा का परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करे। वेबसाइट के होम पेज पर ही Written Result – National Defence Academy and Naval Academy Examination (I), 2025 लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें। अब एक नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। इसमें अपना रोल नंबर सर्च करें। अगर इस सूची में आपका नाम है तो आप आगे के राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं।