संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा मुख्य परिणाम 2024 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। आयोग ने 9 दिसंबर 2024, सोमवार को शाम के वक्त यह रिजल्ट जारी किया। जो कैंडिडेट्स मेन्स एग्जाम को क्लियर कर गए हैं। उन्हें अब आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

UPSC Mains Result 2024 Out

बता दें कि उस पीडीएफ फाइल में जिस कैंडिडेट का नाम है वह आगे के राउंड के शॉर्टलिस्ट है। मेन्स क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि जनवरी 2025 में इंटरव्यू आयोजित होगा। दिसंबर में ही इसकी तारीख की घोषणा कर दी जाएगी और फिर आयोग की ओर से इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

Live Updates
21:24 (IST) 9 Dec 2024
UPSC Mains Result 2024 LIVE Upadate: मेरिट लिस्ट चेक करें कैंडिडेट्स

यूपीएससी सीएसई मेन्स एग्जाम का रिजल्ट जारी हो गया है। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in मेरिट लिस्ट अपलोड की है। उसमें आप शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का नाम दिया गया है।

20:49 (IST) 9 Dec 2024
UPSC Mains Result 2024 LIVE Upadate: कैंडिडेट्स की मार्कशीट कब होगी अपलोड?

यूपीएससी मेन्स रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को मार्कशीट का इंतजार रहेगा। बता दें कि कैंडिडेट्स व्यक्तिगत मार्कशीट रिजल्ट के 15 दिन के भीतर वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

20:15 (IST) 9 Dec 2024
UPSC Mains Result 2024 LIVE Upadate: इंटरव्यू में शामिल कैंडिडेट्स को क्या करना होगा?

मेन्स पास करने वाले सभी कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा. ये सभी अभ्यर्थी 13 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक एक विस्तृत आवेदन फॉर्म (डीएएफ) भरेंगे। जिसके आधार पर उनका संघ लोक सेवा आयोग, दिल्ली में साक्षात्कार होगा।

20:15 (IST) 9 Dec 2024
UPSC Mains Result 2024 LIVE Upadate: कहां होगी उम्मीदवारों की नियुक्ति?

इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार अगर उस राउंड में भी पास हो जाते हैं तो उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति मिलेगी। आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1105 अधिकारियों की नियुक्ति करेगा। ये चयन भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से लेकर और दूसरे महकमों में होंगे।

20:11 (IST) 9 Dec 2024
UPSC Mains Result 2024 LIVE Upadate: कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

यूपीएससी मेन्स रिजल्ट तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या फिर upsconline.nic.in पर विजिट करें।

आयोग ने वेबसाइट के होम पेज ही रिजल्ट का लिंक फ्लैश कर दिया है। उस पर डायरेक्ट क्लिक करके आप रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं।

उस पर क्लिक करने के बाद नई टैब में पीडीएफ फाइल खुलेगी। उसमें आप अपना नाम और रोल नंबर डालकर सर्च कर सकते हैं।

अगर आपका नाम उस फाइल में आ जाता है तो आप इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हो गए हैं।

19:56 (IST) 9 Dec 2024
UPSC Mains Result 2024 LIVE Upadate: मेन्स क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आगे क्या?

यूपीएससी मेन्स क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि जनवरी 2025 में इंटरव्यू आयोजित होगा। दिसंबर में ही इसकी तारीख की घोषणा कर दी जाएगी और फिर आयोग की ओर से इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

19:42 (IST) 9 Dec 2024
UPSC Mains Result 2024 LIVE Upadate: जारी हो गया UPSC Mains Result, यहां करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं।

https://upsc.gov.in/whats-new

17:10 (IST) 9 Dec 2024
UPSC Mains Result 2024 LIVE Upadate: किस विभाग में कितनी है रिक्तियां

परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या 1056 है, जिसमें जिसमें बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित 40 रिक्तियां शामिल हैं, यानी (ए) अंधेपन और कम दृष्टि वाले उम्मीदवारों के लिए 06 रिक्तियां; (बी) बधिर और कम सुनने वाले उम्मीदवारों के लिए 12 रिक्तियां; (सी) सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग ठीक होना, बौनापन, एसिड अटैक पीड़ित और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी सहित लोकोमोटर विकलांगता के लिए 09 रिक्तियां; और (ई) बहरापन-अंधापन सहित खंड (ए) से © के तहत व्यक्तियों में से बहु विकलांगता के लिए 13 रिक्तियां हैं।

16:42 (IST) 9 Dec 2024
UPSC Mains Result 2024 LIVE Upadate: रिक्तियों की संख्या

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 रिजल्ट लाइव: यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2024 लाइव: यह भर्ती अभियान 1056 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

15:56 (IST) 9 Dec 2024
UPSC Mains Result 2024 LIVE Upadate: चेक करने के चरण

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 रिजल्ट लाइव: रिजल्ट देखने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस इस प्रकार है।

चरण 1 – यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाएं

चरण 2 – होमपेज पर “रिजल्ट” विकल्प चुनें

चरण 3 – “यूपीएससी सीएसई मेन्स रिजल्ट 2024” लिंक पर क्लिक करें

चरण 4 – अगली विंडो पर, उम्मीदवार की स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ प्रदर्शित होगा

चरण 5 – आगे के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और सेव करें

15:06 (IST) 9 Dec 2024
UPSC Mains Result 2024 LIVE Upadate: मेन्स रिजल्ट के बाद आगे क्या?

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 रिजल्ट लाइव: यूपीएससी सीएसई परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार। यूपीएससी मेन्स रिजल्ट जारी होने के बाद, पात्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार सत्र के लिए उपस्थित होना होगा।

14:12 (IST) 9 Dec 2024
UPSC Mains Result 2024 LIVE Upadate: इन तारीखों में हुई थी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 रिजल्ट लाइव: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर, 2024 को किया गया था। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक थी।