संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 9 दिसंबर 2024, सोमवार को सीएसई मेन्स एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया था। इस परीक्षा में जो भी कैंडिडेट पास हुए हैं वह अब आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे जो कि इंटरव्यू राउंड होगा। इंटरव्यू की ऑफिशियल डेट्स अभी नहीं आई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह राउंड जनवरी 2025 में पूरा किया जा सकता है, लेकिन इंटरव्यू से पहले मेन्स क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को एक DAF फॉर्म भरना होगा।

कब भरा जाएगा यह फॉर्म?

यूपीएससी मेन्स में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए विस्तृत आवेदन पत्र भरना होगा जो कि 13 से 19 दिसंबर के बीच भरा जाएगा। इस फॉर्म में कैंडिडेट को अपनी पूरी जानकारी देनी होगी और इसी के आधार पर कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो कि दिल्ली में स्थित संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय पर होगा।

ऑनलाइन भरा जाएगा फॉर्म

DAF II फॉर्म यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ही मिलेगा। 13 तारीख से यह फॉर्म उपलब्ध हो जाएगा। इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स इस फॉर्म को ऑनलाइन ही भर सकेंगे। इस फॉर्म को भरने के बाद आयोग कैंडिडेट्स की एक लिस्ट जारी करेगा। उस लिस्ट में जिसका नाम होगा वहीं उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए उपस्थित होगा। उस लिस्ट में नाम उन्हीं उम्मीदवारों का होगा जो डीएएफ फॉर्म को भरेंगे।

क्या है DAF II?

बता दें कि विस्तृत आवेदन पत्र यानी DAF II फॉर्म यूपीएससी सीएसई परीक्षा का एक अनिवार्य हिस्सा है। यह पर्सनालिटी टेस्ट के लिए आधार के रूप में कार्य करता है, क्योंकि इंटरव्यू लेने वाला पैनल उस फॉर्म के आधार पर ही आपके लिए सवाल तय करता है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विवरण सावधानीपूर्वक और ध्यानपूर्वक भरें क्योंकि उनसे उनके DAF-II जानकारी के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को गलत जानकारी देने से भी बचना चाहिए क्योंकि अगर गलतियां पाई जाती हैं तो इससे आपको अयोग्य भी करार दिया जा सकता है।

फॉर्म में दें सही जानकारी

उम्मीदवारों को जोन/राज्य कैडर (आईएएस/आईपीएस के लिए) के लिए अपनी वरीयताओं के क्रम को भी भरना आवश्यक है। यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार उन राज्यों/जोनों के बारे में ध्यान से पढ़ें जिन्हें वह वरीयता के रूप में भरना चाहते हैं। कैडर और जोन के बारे में अधिक जानने के लिए, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की वेबसाइट cseplus.nic.in/Home/CadreAllocation पर उपलब्ध कैडर आवंटन नीति-2017 को देख सकते हैं।

फॉर्म भरने का स्टेप

यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको यह फॉर्म मिलेगा। फॉर्म में आपको नीचे दी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।

व्यक्तिगत जानकारी
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस Annexure
शैक्षणिक जानकारी
माता-पिता की जानकारी
सामाजिक-आर्थिक जानकारी
सेवा वरीयता
जोन और राज्य कैडर वरीयता आईएएस
जोन और राज्य कैडर वरीयता आईपीएस
दस्तावेज अपलोड करें
अंतिम सबमिशन

फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको UPSC CSE 2024 DAF-II लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें। अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉग इन करें। इसके बाद हर सेक्शन में अपनी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें। अपने डॉक्युमेंट्स को भी ध्यान से भरें।