संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट जल्द ही अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर देख जाएंगे। आयोग की ओर से जल्द ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। मेन्स एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे जो कि इंटरव्यू राउंड होगा। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से स्कोरकार्ड देख पाएंगे।
कब जारी होगा UPSC Mains 2024 का रिजल्ट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएससी मेन्स 2024 का रिजल्ट 20 दिसंबर के आसपास जारी होने की पूरी संभावना है। पिछले साल इस परीक्षा का परिणाम 8 दिसंबर को जारी किया गया था। बता दें कि मेन्स परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को आयोजित हुई थी। उससे पहले प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून को आयोजित की गई थी। मेन्स एग्जाम उपर दी गई तारीखों में दो शिफ्ट में आयोजित हुआ था।
NEET PG 2025 Exam Date: नीट पीजी 2025 की डेट का इंतजार खत्म! NMC ने जारी की संभावित तारीख
1000 से अधिक उम्मीदवार होंगे सेलेक्ट
मेन्स क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट अगले राउंड यानी कि इंटरव्यू और पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए एलिजिबल होंगे। यह राउंड 275 मार्क्स का होगा। इसके लिए क्वालीफाई करने के कोई न्यूनतम मार्क्स निर्धारित नहीं हैं। आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 1,000 से अधिक रिक्तियों को भरना चाहता है। कट-ऑफ अंकों से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं और पदों पर भर्ती किया जाएगा।
कहां और कैसे चेक करें परिणाम?
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Whats New सेक्शन पर क्लिक करें।
अब आपको UPSC CSE 2024 Mains Result से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब एक पीडीएफ फाइल अलग विंडो में ओपन हो जाएगी उसमें अपना रोल नंबर और नाम की मदद से रिजल्ट चेक करें।
अगर उस फाइल में आपको नाम मिल जाता है तो आप आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं।