संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (सीएसई मेन्स) 22 फरवरी 2025 (गुरुवार) से शुरू होने वाली है। यह परीक्षा 31 अगस्त तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा जबकि दूसरी शिफ्ट में यह परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। आयोग ने इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे जिन उम्मीदवारों ने अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किए हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

मेन्स के लिए कितने कैंडिडेट हैं पात्र?

इस साल यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 14,161 उम्मीदवार सफल हुए थे। उस हिसाब से वह सभी कैंडिडेट सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। यह परीक्षा चयन प्रक्रिया का लिखित चरण है। मुख्य परीक्षा के बाद, उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार दौर होगा।

देश में बढ़ने जा रही मेडिकल सीटों की संख्या, नीट यूजी और पीजी स्टूडेंट को होगा फायदा

मेन्स के लिए जाने वाले कैंडिडेट पढ़ें आयोग की गाइडलाइन

UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग ने एक गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन का कैंडिडेट को सख्ती से पालन करना होगा। यहां देखिए मेन्स परीक्षा से जुड़े संबंधित दिशानिर्देश

– उम्मीदवारों को अपने ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट और मूल फोटो पहचान पत्र (जैसा कि ई-प्रवेश पत्र में उल्लिखित है) साथ लाना होगा।

– आयोग ने निर्देश दिया है कि अंतिम परिणाम घोषित होने तक ई-प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखा जाए।

– प्रत्येक सत्र शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा स्थल में एंट्री बंद कर दी जाएगी। (सुबह 8:30 बजे, दोपहर 2 बजे)। गेट बंद होने के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

– उम्मीदवारों को पहचान सत्यापन और तलाशी के लिए समय पर रिपोर्ट करना होगा।

सुरक्षा सेंटर पर क्या नहीं ले जा सकते?

आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एग्जाम सेंटर पर मोबाइल फ़ोन, स्मार्ट वॉच, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, स्टोरेज डिवाइस, कैमरा या कोई भी संचार उपकरण ले जाना सख्त मना है। इन्हें बंद अवस्था में भी रखने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। भविष्य की परीक्षाओं से निष्कासन भी किया जा सकता है।

  • कैंडिडेट सिर्फ सिंपल डायल वाली घड़ी पहनकर जा सकते हैं।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर बैग, किताबें, कीमती सामान या महंगी वस्तुएं नहीं लानी हैं। आयोग की ओर से इन्हें रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है।
  • उम्मीदवारों को केवल प्रवेश पत्र, पेन, पेंसिल, पहचान पत्र और फोटोग्राफ (यदि लागू हो) ले जाने की अनुमति है।
  • पानी की बोतलें केवल तभी ले जाने की अनुमति है जब वे पारदर्शी हों। परीक्षा हॉल के अंदर खाने-पीने की कोई भी वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं है।