संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की 24 नवंबर को आयोजित होने वाली भारतीय वन सेवा (IFS) मेन्स परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पात्र हैं। ऐसे कैंडिडेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in से प्रवेश पत्र (जारी होने के बाद) डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करना होगा।

तीन चरण में पूरी होती है चयन प्रक्रिया

भारतीय वन सेवा (IFS) भारत में एक प्रतिष्ठित सिविल सेवा है जो देश के विशाल वन संसाधनों के प्रबंधन और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। इसकी चयन प्रक्रिया तीन चरण में पूरी की जाती है। पहले प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित होती है। उसके बाद मेन्स एग्जाम होता है और आखिर में इंटरव्यू राउंड होता है। इंटरव्यू में पास होने वाले कैंडिडेट्स की एक मेरिट तैयार होती है।

यूपीएससी आईएफएस मेन्स परीक्षा का पैटर्न

इस एग्जाम में कुल 9 पेपर होंगे जिसने से हर एक का विशेष वेटेज होगा। नीचे दी गई टेबल में आप विस्तार से पैटर्न के बारे में जान सकते हैं।

पेपरसब्जेक्टअधिकतम मार्क्ससमय अवधि
पेपर 1जनरल इंग्लिश2503 घंटे
पेपर 2जनरल स्टडी I (भारतीय इतिहास)2503 घंटे
पेपर 3जनरल स्टडी II (ज्योग्राफी)2503 घंटे
पेपर 4जनरल स्टडी III (बॉटनी)2503 घंटे
पेपर 5जनरल स्टडी IV (जूलॉजी)2503 घंटे
पेपर 6जनरल स्टडी V (एग्रीकल्चर)2503 घंटे
पेपर 7फॉरेस्ट्री2503 घंटे
पेपर 8फॉरेस्ट मैनेजमेंट2503 घंटे
पेपर 9जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स2503 घंटे

How To Download UPSC IFS Mains Admit Card

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।

उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही What’s New सेक्शन में जाएं।

अब IFS Mains Admit card लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद E Admit card for Indian forest service main Examination 2024 लिंक पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां अपनी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि या रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।

Admit Card अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट जरूर निकलवा लें।