संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शनिवार को भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, यूपीएससी आईएफएस मेन्स परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास की थी वह इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

आयोग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, यह परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी।

किसी तारीख को कौन सी है परीक्षा?

27 नवंबर 2024 को पहली शिफ्ट में सिविल इंजीनियरिंग पेपर-I/ बॉटनी पेपर-I और दूसरी शिफ्ट में सिविल इंजीनियरिंग पेपर-II/ बॉटनी पेपर- II, 28 नवंबर 2024 को पहली शिफ्ट में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग पेपर –I / एनिमल हसबैंडरी एंड वेटरनरी साइंस पेपर- I/ फिजिक्स पेपर-I, वहीं दूसरे शिफ्ट में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग पेपर-II/ एनिमल हसबैंडरी एंड वेटरनरी साइंस पेपर-II/ फिजिक्स पेपर- II, 29 नवंबर 2024 को पहली शिफ्ट में एग्रीकल्चर पेपर- I/ फॉरेस्ट्री पेपर – I और दूसरे शिफ्ट में एग्रीकल्चर पेपर- II/ फॉरेस्ट्री पेपर –II

30 नवंबर 2024 को पहली शिफ्ट में जियोलॉजी पेपर-I की परीक्षा और दूसरे शिफ्ट में जियोलॉजी पेपर-II की परीक्षा होगी।

वहीं 1 दिसंबर 2024 को केमिस्ट्री पेपर- I/ केमिकल इंजीनियरिंग पेपर–I/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर –I परीक्षा होगी जबकि दूसरे शिफ्ट में केमिस्ट्री पेपर- I/ केमिकल इंजीनियरिंग पेपर –I/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर –I परीक्षा होगी।

बता दें कि यूपीएससी मेन्स से पहली प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित हुई थी जो कि 17 जून को आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों को 5 सितंबर तक डीएएफ जमा करना था।