संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2024 भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षाओं के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह फाइनल रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें। बता दें कि आयोग ने यह दोनों परीक्षाएं 21 जून से 23 जून तक आयोजित कराई थीं। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दिसंबर में ही इंटरव्यू के आमंत्रित किया गया था जिसके बाद अब अंतिम परिणाम जारी हुए हैं।

फाइनल मेरिट में जिनका है नाम वो आगे क्या करें?

आयोग ने वेबसाइट पर रिजल्ट के साथ-साथ मेरिट सूची भी जारी की है। अनंतिम परिणाम वाले उम्मीदवारों के लिए नियुक्ति प्रस्ताव तब तक रोके रहेंगे जब तक कि आयोग आवश्यक मूल दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कर लेता और उनकी अनंतिम स्थिति का समाधान नहीं कर लेता। यह स्थिति अंतिम परिणाम घोषणा की तारीख से तीन महीने के लिए वैध है। यदि उम्मीदवार इस समय सीमा के भीतर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने में विफल रहते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

कैसे चेक करें फाइनल मेरिट?

उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको What’s New सेक्शन दिखेगा। उसमें रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब दोनों परीक्षा के अंतिम परिणाम से जुड़ी दोनों PDF फाइल आपको स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी।

जिस भी परीक्षा का रिजल्ट आपको देखना है उसकी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

भविष्य के संदर्भ के लिए आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।

ये हैं UPSC IES परीक्षा 2024 के टॉपर

अनुराग गौतम
मृदुल पंडिता
आहना सुष्ती
रेतिका गुप्ता
शिवानी चौहान

UPSC ISS 2024 Topper List

सिनचान स्निग्धा अदिकरी
बिल्टू मजी
राजेश कुमार
जसविंदरपाल सिंह
पाटिल समीर वसंत