संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को ESIC नर्सिंग ऑफिसर एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया। जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वह अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि आयोग ने यह परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित कराई थी। आयोग ने ESIC में नर्सिंग ऑफिसर के खाली पड़े 1930 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की थी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम जांचने के लिए आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर ही What’s New सेक्शन में Written Result: 1930 vacancies for the post of Nursing Officer in ESIC, Ministry of Labour and Employment लिंक नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।

फिर जो पेज खुलेगा वहां पीडीएफ डाउनलोड करने का विकल्प होगा। उस पर क्लिक करें। एक नई टैब में पीडीएफ फाइल खुलेगी। उस फाइल में आपको अपना रोल नंबर सर्च करना है। इस फाइल में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों का ही रोल नंबर होगा।

शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार आगे क्या करें?

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो जाएंगे उन्हें आगे विस्तृत आवेदन पत्र I (DAF-I) भरना होगा। परीक्षा पास करने उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के बारे में आगे की अधिसूचनाओं के साथ अपडेट रहना चाहिए, जो ईएसआईसी में नर्सिंग अधिकारी के पद पर नियुक्ति से पहले अंतिम चरण होगा। माना जा रहा है कि डॉक्यूमेंट वेरिफाई का काम अगस्त के आखिर में या फिर सितंबर के शुरुआत में हो सकता है।