देशभर में 8 जून को होने वाली इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 प्रीलिम्स के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और डायरेक्ट लिंक upsconline.gov.in/eadmitcard/ से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के ये है तरीका

8 जून को होने वाली इस परीक्षा के लिए जिन कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और फिर Admit Cards वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब E- Admit Cards सेक्शन में सबसे ऊपर नजर आ रहे E-Admit Cards for various Examinations of UPSC लिंक पर क्लिक करें।

अब स्क्रीन पर जो पेज ओपन होगा वहां DOWNLOAD पर क्लिक करें।

अब एक नई वेबसाइट ओपन होगी। यहां To Download e-Admit Card सेक्शन में click here पर क्लिक करें।

अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करते रहें और सभी दिशानिर्देशों को पढ़ते हुए Yes वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड का डायरेक्ट पेज ओपन होगा। यहां अपनी रजिस्ट्रेशन आई, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड से ही मिलेगी एंट्री

आयोग की ओर से एडमिट कार्ड से जुड़ी एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें कहा गया है, “उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्जाम सेंटर पर अपने ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट दिखाना होगा। जो उम्मीदवार सेंटर पर जांच के लिए अपना ई-एडमिट कार्ड प्रस्तुत नहीं करेगा, उसे परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के प्रत्येक सत्र में उपस्थित होने के लिए फोटो आईडी कार्ड भी साथ लाना होगा, जिसका नंबर ई-एडमिट कार्ड में अंकित है।

232 रिक्त पदों को भरेगा आयोग

बता दें कि UPSC ESE Prelims 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर 2024 को शुरू हुए थे। इस भर्ती अभियान के जरिए आयोग कुल 232 रिक्त पदों को भरेगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।