संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 मेन्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग ने पीडीएफ फॉर्मेट में उन शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है जो आगे इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे।
शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट 15 दिन में जमा कराएं अपना अपडेट
पर्सनालिटी टेस्ट या इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को अपनी शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी आयोग की वेबसाइट पर भरने के लिए 15 दिन का समय दिया जा रहा है। उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबबसाइट upsconline.gov.in पर उपलब्ध वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल पर जाकर अपना विवरण और अपेक्षित योग्यता, परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा जो ऐसा नहीं कर पाएगा उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
DAF फॉर्म में मिलेगी यह सुविधाएं
व्यक्तित्व परीक्षण के लिए योग्य उम्मीदवारों को DAF (विस्तृत आवेदन पत्र) में पत्राचार, डाक पता, उच्च योग्यता, विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां, रोजगार विवरण, सेवा अनुभव, सेवा आवंटन और सेवा वरीयताएं अपडेट करने का विकल्प भी दिया जाएगा।
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा हो सकती है स्थगित, आयोग इन दो कारणों की वजह से ले सकता है फैसला
कैसे डाउनलोड करें ESE मेन्स रिजल्ट?
रिजल्ट तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Written Results लिंक पर क्लिक करें।
अब Examination Written Results लिंक पर क्लिक करें।
अब Engineering Services (Main) Examination, 2025 लिंक के सामने Download पर क्लिक करें।
पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट डाउनलोड हो जाएगा। इसमें अपना रोल नंबर सर्च करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इस पीडीएफ फाइल का प्रिंट आउट निकाल लें।
तीन चरण की परीक्षा के आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन
इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के UPSC ESE अंक और कट-ऑफ अंक, UPSC ESE 2025 की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे। बता दें कि इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को तीन स्तर की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पहले उम्मीदवारों को प्रीलिम्स में उपस्थित होना होगा, फिर मेन्स में और सबसे आखिर में इंटरव्यू राउंड होगा।