संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) के लिए होने वाले इंटरव्यू का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर पूरा कार्यक्रम जारी किया है। इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा का इंटरव्यू राउंड 7 अक्टूबर से शुरू होगा। इस राउंड में पास होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलेगी।
दो शिफ्ट में आयोजित होगा इंटरव्यू राउंड
बता दें कि इस राउंड में 617 कैंडिडेट्स शामिल होंगे। इंटरव्यू प्रक्रिया 2 शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से शुरू होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से शुरू होगी। व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के ई-समन पत्र जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे। कैंडिडेट्स उन्हें आयोग की वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकते हैं।
ट्रैवल अलाउंस देगा आयोग
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि साक्षात्कार में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति दी जाएगी। हालांकि उम्मीदवारों को सिर्फ सेकेंड क्लास और स्लीपर क्लास ट्रेन किराए का ही किराया मिलेगा। यदि उम्मीदवार किसी अन्य मोड/श्रेणी से अपनी यात्रा करते हैं, तो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एसआर-132 और आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही इसका निपटारा किया जाएगा।
इन तारीखों में आयोजित होगा इंटरव्यू
7 अक्टूबर से शुरू होकर इंटरव्यू राउंड 6 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान 7, 8, 9, 10, 14, 15, 16, 17,18, 21, 22, 23, 24, 25 अक्टूबर को और नवंबर में 4, 5 और 6 नवंबर को आयोजित होगा। पूरा शेड्यूल देखने के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें। वहां वेबसाइट के होम पेज पर What’s New सेक्शन में ‘Interview Schedule: Engineering Services (Main) Examination’ लिंक पर क्लिक करें। अब एक नई स्क्रीन खुलेगी, जहां आपको पीडीएफ फाइल मिलेगी उसे डाउनलोड कर लें उसमें पूरी जानकारी मिलेगी।