संघ लोक सेवा आयोग की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा के लिए 8 अक्टूबर तक आवेदन किया और अब आवेदन प्रक्रिया बंद हो गई है। जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है वह अब इसकी प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी में जुटेंगे। प्रीलिम्स परीक्षा 9 जनवरी 2025 को आयोजित होगी। इसके एडमिट कार्ड 1 या 2 जनवरी तक जारी कर दिए जाएंगे।

इस भर्ती के जरिए उम्मीदवार भरेंगे 232 पदों को

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) 2025 के जरिए विभिन्न ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों के लिए 232 रिक्तियों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा। उम्मीदवारों का चयन तीन चरण के आधार पर होगा। सबसे पहला लेवल प्रीलिम्स परीक्षा होगी। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होंगे वह मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे और उसके बाद आखिरी राउंड इंटरव्यू का होगा। इंटरव्यू राउंड को क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों का चयन फाइनल हो जाएगा।

इन चार श्रेणियों में होगी कैंडिडेट्स की भर्ती

यूपीएससी ईएसई परीक्षा 2025 के माध्यम से चार श्रेणियों सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार के तहत 232 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। इसकी पूरी जानकारी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।

इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें

यूपीएससी ईएसई भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 18 सितंबर को जारी हुआ था और इसी दिन से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर थी। करेक्शन विंडो 9 से 15 अक्टूबर तक ओपन रहेगी। इसके बाद एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि 1 या 2 जनवरी है। प्रीलिम्स परीक्षा 9 जनवरी को आयोजित होगी। मेन्स एग्जाम की डेट अभी जारी नहीं हुई है।