संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) फरवरी 2025 में होने वाली इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) की प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। बदले गए शेड्यूल के मुताबिक, अब इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का प्रीलिम्स 8 जून 2025 को और मेन्स एग्जाम 10 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाएगा। आयोग ने इसके संबंध में एक आधिकारिक नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया है।
फिर से खोली गई रजिस्ट्रेशन विंडो
आयोग के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि ERMS को ESE 2025 में शामिल करने के सरकार के निर्णय को ध्यान में रखते हुए 9 अक्टूबर से ओपन होने वाली करेक्शन विंडो पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। आयोग ने 18 अक्टूबर को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 के लिए एप्लीकेशन विंडो को फिर से ओपन भी कर दिया। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
अप्लाई करने की यह है लास्ट डेट
बता दें कि इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 नवंबर है। माना जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से ओपन करने की वजह से ही एग्जाम के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आइआरएमएस) में भर्ती सिविल सेवा परीक्षा (यातायात, लेखा और कार्मिक सब- कैडर के लिए) और ईएसई (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिग्नल और दूरसंचार तथा स्टोर सब- कैडर के लिए) दोनों माध्यम से होगी।
18 सितंबर को जारी हुई थी अधिसूचना
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2025 (ईएसई, 2025) के लिए अधिसूचना 18 सितंबर 2024 को जारी की गई थी, जिसके लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2024 थी। इसके अगले दिन से करेक्शन विंडो ओपन होनी थी जो नहीं हुई। सरकार ने निर्णय लिया कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) में भर्ती सिविल सेवा परीक्षा (यातायात, लेखा और कार्मिक उप-संवर्गों के लिए) और ईएसई (सिविल, विद्युत, यांत्रिक, सिग्नल और दूरसंचार और स्टोर उप-संवर्गों के लिए) दोनों के माध्यम से की जाएगी।
अब आयोग ने ईएसई परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से ओपन कर दी है। अब इसके लिए आवेदन 22 नवंबर तक चलेंगे। 23 से 29 नवंबर तक 7 दिनों के लिए करेक्शन विंडो ओपन की जाएगा।