UPSC ESE Exam 2025 Notification Released: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। जो भी कैंडिडेट इसका इंतजार कर रहे थे वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर इसे पढ़ सकते हैं और इस भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी जुटा सकते हैं। इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से ही शुरू हो गया है। आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट 8 अक्टूबर है।
232 उम्मीदवारों की होगा भर्ती
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आयोग 232 उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। इसमें 12 वैकेंसी PwBD कैंडिडेट्स के लिए, 7 वैकेंसी कुष्ठ रोग से ठीक हुए लोगों, कम हाइट, एसिड अटैक पीड़ितों और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी विकलांगता वाले उम्मीदवारों के लिए हैं। सुनने में दिक्कत वाले उम्मीदवारों के लिए भी 5 वैकेंसी हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि रिक्तियों की संख्या में बदलाव हो सकता है।
भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीख
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर 2024 से शुरू हो गए हैं।
आवेदन करने की लास्ट डेट 8 अक्टूबर 2024, शाम 6 बजे तक है।
उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक का समय मिलेगा।
एडमिट कार्ड एग्जाम से करीब 1 हफ्ता पहले आएंगे।
प्रीलिम्स परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित होगी।
आवेदन करने के लिए उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 तक होगी। वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने वाले कैंडिडेट इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री धारक होने चाहिए।