संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 में जो उम्मीदवार सफल हुए थे उनके फाइनल मार्क्स आयोग ने जारी कर दिए हैं। मेन्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना मार्क्स देख सकते हैं। वेबसाइट पर मार्क्स एक पीडीएफ फाइल के रूप में अपलोड किए गए हैं। उस फाइल में आप अपना नाम और रोल नंबर सर्च करके अपने नंबर देख सकते हैं।
कैसे चेक करें मार्क्स?
जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की थी वह अपने फाइनल नंबर देखने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर Whats New में view All पर क्लिक करें। अब तीसरे नंबर पर फ्लैश हो रहे Marks of Recommended Candidates: Engineering Services (Main) Examination, 2024 लिंक पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें। अब नई टैब में फाइल खुल जाएगी उस पर क्लिक करें। उसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें।
कुल 206 कैंडिडेट ने पास की परीक्षा
बता दें कि 23 नवंबर को यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था। उस परीक्षा में कुल 206 उम्मीदवार सफल हुए। रोहित धोंडगे ने परीक्षा में टॉप किया, जबकि हर्षित पांडे और लक्ष्मीकांत क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 92 कैंडिडेट ने सिविल इंजीनियरिंग, 18 ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग, 26 ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और 70 उम्मीदवारों ने ईएंडटी विषय में परीक्षा पास की। बात करें श्रेणी की तो सामान्य श्रेणी में सबसे अधिक 71 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
इसी साल जून में हुई थी परीक्षा
बता दें कि यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा जून 2024 में आयोजित की गई थी। इसके बाद इस परीक्षा का इंटरव्यू 7 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर 2024 तक आयोजित हुआ था। इंटरव्यू दो शिफ्ट में आयोजित हुआ था। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से शुरू हुई और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से शुरू हुई। इस भर्ती अभियान के जरिए आयोग 251 रिक्तियों को भरेगा।