संघ लोक सेवा आयोग की सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। 25 मई को देशभर में आयोजित हुई इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह रिजल्ट चेक व डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें। आयोग की इस वेबसाइट पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। उस पीडीएफ फाइल में उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर के जरिए परिणाम चेक करना होगा।

कब आयोजित होगी मेन्स परीक्षा?

बता दें कि सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 14161 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। यह उम्मीदवार अब मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे। मेन्स परीक्षा यूपीएससी सीएसई का दूसरा चरण है। पहले चरण में प्रीलिम्स आयोजित होती है। प्रीलिम्स पास करने वाले कैंडिडेट मेन्स में शामिल होते हैं और मेन्स क्वालीफाई करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है। इस साल यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 2025 22 अगस्त को आयोजित होने वाली है।

पिछले साल कब हुई थी परीक्षा और कब आया था परिणाम?

2024 में यूपीएससी मेन्स एग्जाम 20 सितंबर को आयोजित हुआ था और इसका रिजल्ट 9 दिसंबर को जारी किया गया था। मेन्स एग्जाम का रिजल्ट भी पीडीएफ फॉर्मेट में प्रीलिम्स की तरह ही जारी होता है। उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके उसमें अपना रोल नंबर सर्च करना होता है और अगर उस फाइल में रोल नंबर मिल जाता है तो आप अगले राउंड यानी इंटरव्यू के शॉर्टलिस्ट होते हैं।

इस साल 10 लाख से उम्मीदवारों ने दी थी प्रीलिम्स परीक्षा

बता दें कि इस साल आयोग ने 979 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की थी और प्रीलिम्स परीक्षा में 10 लाख से अधिक कैंडिडेट्स उपस्थित हुए थे जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। मुख्य परीक्षा के लिए चुने गए उम्मीदवारों की संख्या उपलब्ध रिक्तियों की संख्या से लगभग 12 से 14 गुना अधिक है।