संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा (CSE), मेन्स का रिजल्ट जारी करेगा। जिन कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह परिणाम जारी होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। बता दें कि यह परीक्षआ 22 अगस्त से लेकर 31 अगस्त 2025 के बीच आयोजित हुई थी।
कब जारी हो सकता है रिजल्ट?
जानकारी के मुताबिक, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा (CSE) मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम कभी भी जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने का संभावित समय अक्तूबर का आखिरी या फिर नवंबर का पहला हफ्ता है। अक्टूबर निकल चुका है और अभी नवंबर का पहला हफ्ता चल रहा है। ऐसे में रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। आमतौर पर, यूपीएससी मेन्स परीक्षा के परिणाम परीक्षा के 70 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाता है। इस हिसाब से नवंबर में ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
UGC NET December Exam 2025: एनटीए ने जारी की महत्वपूर्ण एडवाइजरी, 7 नवंबर तक करें आवेदन
पिछले कुछ सालों का ट्रेंड
आयोग आमतौर पर UPSC CSE मुख्य परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा के बाद 70 दिन के अंदर जारी कर देता है। इस हिसाब से नवंबर के मध्य यानी 10-15 दिन के भीतर तक इस परीक्षा का परिणाम आ जाएगा। पिछले साल के ट्रेंड पर नजर डालें तो 2024 में 29 सितंबर को आखिरी पेपर हुआ था। इसके बाद 71 दिन बाद 9 दिसंबर को रिजल्ट जारी हो गया था। वहीं 2023 में, यूपीएससी सीएसई मेन्स परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किया गया था, जो अंतिम परीक्षा तिथि- 24 सितंबर से 75 कैलेंडर दिनों के भीतर था।
रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें चेक?
सिविल सेवा (CSE) मुख्य परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Final Result सेक्शन पर क्लिक करें।
अब CSE Mains Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब नई विंडो में एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी उसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इस फाइल का रिजल्ट निकालकर रख लें।
