UPSC CSE Mains Result 2025 Declared Direct Link upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। 22 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक आयोजित इस परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह रिजल्ट चेक करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक करें।

2736 उम्मीदवार हुए सफल

इस परीक्षा में लगभग 14,161 कैंडिडेट उपस्थित हुए थे जिसमें से 2736 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास कर ली है। परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट अब आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। इंटरव्यू का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। इंटरव्यू राउंड के लिए अलग से एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे।

एसएससी सीएचएसएल 2025 टियर-1 एडमिट कार्ड जारी, 12 नवंबर से होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड

पीडीएफ फॉर्मेट में जारी हुआ रिजल्ट

आयोग ने अपनी वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट जारी किया है। रिजल्ट की इस फाइल में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए हैं जिन्होंने इस परीक्षा को पास कर लिया है और जो इंटरव्यू राउंड के शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। बता दें कि आयोग ने सीएसई मेन्स 2025 परीक्षा 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित की थी।

इंटरव्यू से पहले पूरा करना होगा एक प्रोसेस

बता दें कि मेन्स परीक्षा पास करने वाले और आगे इंटरव्यू राउंड में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया से पहले एक विस्तृत एप्लीकेशन फॉर्म (DAFII) भरना होगा। डीएएफ-II के माध्यम से, उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस के लिए अपनी कैडर प्राथमिकताएं प्रदान करते हैं। उन्हें उन विशिष्ट राज्यों या क्षेत्रों को प्राथमिकता देनी होगी जिनमें वे सेवा करना चाहते हैं।