संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी करेगा। बता दें कि यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा 20 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित होगी। प्रीलिम्स परीक्षा क्रैक करने वाले उम्मीदवार इस एग्जाम में उपस्थित होंगे। इसके एडमिट कार्ड को लेकर आयोग की ओर से कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रवेश पत्र सितंबर के पहले हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे।

इस वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

जो भी कैंडिडेट्स यूपीएससी मेन्स 2024 में उपस्थित होने वाले हैं वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।

इन तारीखों पर आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि यूपीएससी मेन्स परीक्षा का पूरा शेड्यूल अगस्त के पहले सप्ताह में जारी किया गया था। परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर को आयोजित की जाएंगी। हर परीक्षा को दो सेशन में आयोजित किया जाएगा। एक शिफ्ट में पेपर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगा और दूसरी शिफ्ट में पेपर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत मुख्य परीक्षा के लिए योग्य कुल 14,627 उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा जो 1056 रिक्तियों के लिए मेन्स परीक्षा देंगे। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।

इसके बाद मांगी गई जरूरी जानकारी को दर्ज करें और फिर सबमिट करें।

नई विंडो में एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा। अब एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल लें।