संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा (CSE) मेन्स 2025 के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। 22 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा में वहीं उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने CSE Prelims परीक्षा पास की है।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
सिविल सेवा परीक्षा (CSE) मेन्स 2025 का एडमिट कार्ड कब जारी होगा इसको लेकर आयोग ने कोई संभावित तारीख तो नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षा से करीब एक हफ्ता पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। इस हिसाब से अगले कुछ दिन में मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उसे आधिकारिक वेबसाइट से अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके डाउनलोड किया जा सकता है।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?
UPSC CSE मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर UPSC Mains Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब एक लॉग इन पेज खुलेगा वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
यह है परीक्षा का पूरा शेड्यूल
बता दें कि UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस परीक्षा का एडमिट कार्ड इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा।