संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 के लिए होने वाले पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) का शेड्यूल जारी कर दिया है। 11 नवंबर 2025 को जारी हुए मेन्स परीक्षा के परिणाम में जो कैंडिडेट पास हुए थे वह इस इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे। कुल 2736 कैंडिडेट ने CSE मेन्स परीक्षा पास की थी। अब यह सभी इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होंगे। हालांकि आयोग ने अभी सिर्फ 649 कैंडिडेट्स के लिए ही इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया है। इस शेड्यूल में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर भी दिए हैं जो इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होंगे। यह उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
कब से शुरू होगा इंटरव्यू राउंड?
आयोग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 का इंटरव्यू राउंड 8 दिसंबर 2025 (सोमवार) से शुरू होगा और 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा। आयोग ने 649 उम्मीदवारों का पर्सनैलिटी टेस्ट कार्यक्रम जारी किया है। इसमें उनके रोल नंबर, तिथि एवं साक्षात्कार सत्र की जानकारी 08.12.2025 से 19.12.2025 तक दी गई है। इंटरव्यू दो सेशन में आयोजित होंगे। सुबह के सेशन में उम्मीदवारों को 9 बजे रिपोर्ट करना होगा जबकि दोपहर के सेशन में कैंडिडेट्स को 1 बजे रिपोर्ट करना होगा। बाकी बचे उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू राउंड का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
कैसे डाउनलोड करें इंटरव्यू शेड्यूल?
उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Interview वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब जो पेज ओपन होगा वहां Civil Services (Main) Examination, 2025 के सामने दिए गए पीडीएफ फाइल के लिंक पर क्लिक करें।
नई विंडो में एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी। यही इंटरव्यू का पूरा शेड्यूल है। इसमें अपना रोल नंबर सर्च करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इस फाइल का प्रिंट आउट निकाल लें।
