UPSC CSE Notification 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज से यानि 19 फरवरी, 2019 से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते हैं। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ही प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। IAS, IPS, IFS, IRS और IRTS सहित विभिन्न अखिल भारतीय सेवाओं और केंद्रीय नागरिक सेवाओं में प्रशासनिक पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। इसकी पात्रता की बात करें तो उम्मीदवार को IAS और IPS पदों के लिए भारतीय नागरिक होना चाहिए। बाकी के लिए वे भारत, नेपाल, भूटान, तिब्बती शरणार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों के पास भारत में केंद्रीय या राज्य विधानमंडल के एक अधिनियम द्वारा शामिल एक सम्मानित विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए। संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित या घोषित किए गए अन्य शैक्षणिक संस्थानों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा -3 के तहत एक विश्वविद्यालय के रूप में समझा जाना चाहिए, या परीक्षा में बैठने के लिए समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

Live Blog

Highlights

    05:59 (IST)20 Feb 2019
    986 पदों के लिए शुरु हुए आवेदन

    संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (IAS) और IFoS प्रीलिम्स 2019 अधिसूचना आज जारी कर दी है। आधिकारिक अधिसूचना में कुल 986 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    17:41 (IST)19 Feb 2019
    UPSC CSE 2019

    UPSC CSE 2019 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

    16:55 (IST)19 Feb 2019
    इस दिन होगी परीक्षाएं

    यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए मुख्य परीक्षा 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी जो पांच दिनों के लिए आयोजित की जाएगी। UPSC भारतीय वन सेवा (IFS) के लिए मुख्य परीक्षा 1 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। IFS मुख्य परीक्षा 10 दिनों के लिए आयोजित की जाएगी।

    16:15 (IST)19 Feb 2019
    आज जारी हो गई है नोटिफिकेशन

    यूपीएससी आज कभी भी अपनी आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा और 19 फरवरी, 2019 से इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देगा। यूपीएससी के आधिकारिक कैलेंडर में उल्लिखित तारीखों में आवेदन की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जबकि 18 मार्च आवेदन करने की अंतिम तिथि है।

    15:50 (IST)19 Feb 2019
    आईएएस/आईपीएस/आईएफएस के लिए इच्छुक करें आवेदन

    यूपीएससी आईएएस/आईपीएस/आईएफएस के लिए इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।

    14:47 (IST)19 Feb 2019
    इस प्रकिया के तहत होता है चयन

    यूपीएससी 'सिविल सर्विस परीक्षा 2019' की परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिमनरी), मुख्य परीक्षा (मेन) और इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) शामिल हैं। प्रारंभिक परीक्षा में दो कंपलसरी पेपर होगें। पेपर- I और पेपर- II। दोनों पेपर 200 - 200 नंबर के होंगे।

    14:14 (IST)19 Feb 2019
    आवेदन के लिए चाहिए होंगेये दस्तावेज़

    आवेदन प्रक्रिया के दौरान ये दस्तावेज आवश्यक हैं- आयु, शैक्षिक योग्यता, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग और बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों आदि के समर्थन में कोई भी प्रमाण पत्र। सत्यापन केवल मुख्य परीक्षा के समय किया जाएगा।

    13:32 (IST)19 Feb 2019
    गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग

    हर प्रश्न के लिए निगेटिव मार्किंग होती है। यह उस प्रश्न को दिए गए अंकों का एक तिहाई होता है। पेपर- I में सात अलग-अलग विषयों से सवाल पूछे जाते हैं इसमें 1) विज्ञान और प्रौद्योगिकी, 2) इतिहास और संस्कृति, 3) भूगोल, 4) भारतीय राजनीति, 5) भारतीय अर्थव्यवस्था, 6) पर्यावरण और पारिस्थितिकी और 7) राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व वाले करंट अफेयर्स।

    12:48 (IST)19 Feb 2019
    बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे

    ऑब्जेक्टिव टाइप में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं जो कुल 400 अंकों तक ले जाते हैं। सामान्य अध्ययन के पेपर - II में, एक उम्मीदवार को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है।

    12:05 (IST)19 Feb 2019
    UPSC CSE Notification 2019 LIVE Updates: ये है आयु की सीमा

    उम्र की सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 39 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के लिए आयु में छूट दी जाएगी।