संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है। अभी तक जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वह लास्ट डेट से पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर दें। बता दें कि एप्लीकेशन विंडो कल यानी 18 फरवरी 2025 को बंद हो जाएगी।
11 फरवरी थी पहले आवेदन की लास्ट डेट
बता दें कि यूपीएससी की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सबसे पहले 11 फरवरी 2025 थी, लेकिन आयोग ने इसे बढ़ाकर 18 फरवरी तक कर दिया था। अब तक जिस उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है वह इस बात का ध्यान रखे कि आयोग दोबारा लास्ट डेट को आगे नहीं बढ़ाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी को शाम 6 बजे तक बंद हो जाएगी।
यह है चयन प्रक्रिया
बता दें कि आयोग कुल 979 रिक्तियों के लिए सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2025 आयोजित करेगा। इस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स प्रीलिम्स अगर पास कर लेते हैं तो वह मेन्स परीक्षा के पात्र होंगे और अगर मेन्स भी पास कर लेते हैं तो उन्हें आखिर में इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
यूपीएससी सीएसई 2025 प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई के लिए निर्धारित है। जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें आयोग की तरफ से एडमिट कार्ड प्राप्त होंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न यूपीएससी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
वेबसाइट पर एक बार करना होगा OTR रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करना होगा। कैंडिडेट इसे आयोग की वेबसाइट पर एक ही बार कर सकता है। उसके बाद इन्हीं क्रेडेंशियल के जरिए आप आगे भी UPSC की किसी भी भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
How to Fill UPSC CSE Application Form?
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online पर क्लिक करें।
अब OTR रजिस्ट्रेशन के लिए दूसरे लिंक पर क्लिक करें।
अगर आपने अभी तक OTR रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो New Registration पर क्लिक करें।
वहीं जो उम्मीदवार OTR रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं वह अपने क्रेडेंशियल से लॉग इन करें।
लॉग इन करने के बाद आवेदन फॉर्म को भरें। फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें आखिर में सबमिट करने से पहले फॉर्म को अच्छे से देख लें।
आखिरी स्टेप भुगतान शुल्क की पेमेंट करने का रहेगा। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।