UPSC CSE (Civil Services Exam) 2024 Notification, Sarkari Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपने परीक्षा कैलेंडर के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार इसे upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर देख सकते हैं। अधिसूचना के मुताबिक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन 5 मार्च तक यपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा प्री 26 मई तो मेन्स एग्जाम 19 अक्टूबर को होने हैं। सीएसई के माध्यम से भारतीय वन सेवा (आईएफएस) प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकरण भी आज से शुरू हो गए हैं।।
UPSC CSE 2024 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 5 मार्च है। इस बार आयोग ये भर्तियां 1056 पदों पर की जानी हैI
यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है I उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा के लिए 5 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI
पिछले साल की बात करें तो 1105 पदों के लिए सीएसई नोटिफिकेशन जारी किया गया था और 28 मई को प्री परीक्षा हुई थी। मेन्स परीक्षा के लिए 4 महीने का टाइम दिया गया था। सिंतबर में मेन्स की परीक्षा भी हो गई थी।
एक बार रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। बता दें, नोटिफिकेशन upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को छह, ओबीसी को नौ और एससी/एसटी को अनलिमिटेड अटेम्प्ट मिलेंगे.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए। हालांकि एससी/एसटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 साल और ओबीसी के लिए 35 साल है।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी, महिलाओं और बैंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन फ्री है। जबकि अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.