संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने देश की प्रमुख परीक्षाओं में से एक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित करने के बाद यूपीएससी मेंस परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। मेंस परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर 2016 को होना है जिसके फॉर्म सात अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में करीब 11 लाख लोगों ने सिविस सर्विस परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से कई लोग बाहर हो गए और पास होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में भाग लेंगे और इस परीक्षा के माध्यम से सिर्फ 1070 प्रशासनिक पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है-
पेपर -I (निबंध): शनिवार, 3 दिसंबर 2016
समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
पेपर-II (जनरल स्टडीज-I): सोमवार, 5 दिसंबर 2016
समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
पेपर- III (जनरल स्टडीज- II): सोमवार, 5 दिसंबर 2016
समय: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
पेपर-IV (जनरल स्टडीज- III): मंगलवार, 6 दिसंबर 2016
समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
पेपर-V (जनरल स्टडीज- IV): मंगलवार, 6 दिसंबर 2016
समय: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
पेपर- ए (भारतीय भाषा): बुधवार, 7 दिसंबर 2016
समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
पेपर-बी (अंग्रेजी): बुधवार, 7 दिसंबर 2016
समय: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
पेपर-VI (वैकल्पिक पेपर-I): शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016
समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
पेपर-VII (वैकल्पिक पेपर-II): शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016
समय: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
भारतीय भाषा का पेपर- ए आसामी, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, संथाली, सिंधी (देवनागरी/अरबी लिपि), तमिल, तेलुगू, उर्दू के लिए है। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस एग्जाम के जरिए आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस अधिकारियों का चयन करता है। इसके अलावा आयोग सेना के लिए भी एनडीए, सीडीएस और एसएससी एग्जाम करवाता है।