संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई मेन्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास की है उन्हें रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा और वहां रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 25 जून है।

मेन्स के लिए 14161 उम्मीदवार होंगे उपस्थित

बता दें कि यूपीएससी सीएसई मेन्स में इस साल कुल 14161 उम्मीदवार उपस्थित होंगे। यूपीएससी मेन्स 22 अगस्त से शुरू होगा और यह परीक्षा 27 अगस्त तक चलेगी। सीएसई मेन्स आवेदन पत्र के लिए, सामान्य उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के साथ-साथ महिला आवेदकों को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

यूपीएससी सीएसई मेन्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in or upsconline.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन पोर्टल पर जाकर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।

अब अपनी जानकारी नाम, जन्मतिथि और कैटेगिरी आदि दर्ज करें।

इसके बाद रोजगार संबंधी डेटा दर्ज करें। यदि लागू हो, तो नौकरी का शीर्षक, नौकरी का विवरण, संगठन का नाम, रोजगार की अवधि और ड्यूटीज दर्ज करें।

अब सेवा वरीयता चुनें। सेवाओं को अपने पसंदीदा क्रम में व्यवस्थित करें।

अतिरिक्त जानकारी की भी आवश्यकता होगी। जैसे-हॉबीज, अचीवमेंट और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी

अब फोटो और वैलिड दस्तावेज, साइन, सरकार द्वारा स्वीकृत फ़ोटो आईडी कार्ड अपलोड करें।

11 जून को आया था प्रीलिम्स रिजल्ट

बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम 11 जून को जारी किया गया था। मुख्य परीक्षा (UPSC CSE Mains Exam 2025) में 14161 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। बता दें कि इस साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 979 रिक्तियों को भरा जाएगा। 10 लाख से अधिक उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2025 के लिए उपस्थित हुए थे।