संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड सेक्शन ऑफिसर (ग्रेड-B) लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन कराया था वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर ई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 11 और 12 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी 12 तारीख से पहले-पहले प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें।
क्यों आयोजित होती है परीक्षा?
बता दें कि यह परीक्षा सरकारी विभागों और संगठनों में कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नति देकर सेक्शन ऑफिसर (Grade-B) पद पर नियुक्त करने के लिए आयोजित होती है। इसकी चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हो सकते हैं। परीक्षा का सिलेबस सरकारी नीतियों, कार्यालय प्रक्रियाओं और विभागीय नियमों पर आधारित होता है।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही what’s new सेक्शन में view all पर क्लिक करें।
अब तीसरे नंबर E-admit card Combined section officer (Grade-B) LDCE, 2024 लिंक पर क्लिक करें।
अब अगले स्टेप में जो पेज खुलेगा वहां link वाले ऑप्शन में click here पर क्लिक करें।
अब फिर Download Admit card सेक्शन में click here पर क्लिक करें।
अब अगले पेज पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और yes पर क्लिक करें।
अब एडमिट कार्ड के लिए एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
आगे के स्टेप में अपनी जानकारी दर्ज करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड और उसका प्रिंट आउट निकालने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूफ भी लेकर जाएं। इसके अलावा केवल पारदर्शी पानी की बोतल और अन्य जरूरी चीजें ही परीक्षा केंद्र पर ले जाने की अनुमति होगी।
