संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) मेन्स 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 22 अगस्त से शुरू होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जो उम्मीदवार योग्य हैं वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में वहीं उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने CSE Prelims परीक्षा पास की है।
इन क्रेडेंशिल की मदद से डाउनलोड करें कैंडिडेट
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। हर दिन परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। सुबह की शिफ्ट में पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा और उसके बाद दोपहर की शिफ्ट में पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर का इस्तेमाल करें।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें।
अब E-Admit Cards for various Examinations of UPSC लिंक पर क्लिक करें।
अब e-Admit Card Link में download पर क्लिक करें।
अब To Download e-Admit Card में Click Here पर क्लिक करें।
अगले स्टेप में दिशानिर्देशों को पढ़कर Yes विकल्प पर क्लिक करें।
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए By Registration id और by roll number पर क्लिक करें।
अब अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर Submit पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
यूपीएससी सीएसई मेन्स के लिए जाने वाले उम्मीदवार परीक्षा स्थल पर प्रवेश निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पहुंचे। उसके बाद एंट्री बंद हो जाएगी। उम्मीदवारों को पहचान सत्यापन और तलाशी के लिए समय से पहले पहुंच जाना चाहिए। आपको अपने प्रवेश पत्र में उल्लिखित परीक्षा स्थल के अलावा किसी अन्य स्थान पर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एग्जाम पैटर्न
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा मेन्स में 9 सैद्धांतिक वर्णनात्मक/सिद्धांत प्रश्नपत्र होते हैं। इनमें से दो प्रश्नपत्र अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा के होते हैं। इन दोनों प्रश्नों में भाग लेना उम्मीदवार के लिए अनिवार्य है। दोनों प्रश्नपत्रों के कुल अंक 300 हैं। प्रश्नपत्र 1, 2, 3 और 4 सामान्य ज्ञान के हैं।
प्रत्येक प्रश्नपत्र 250 अंकों का होता है। एक निबंध परीक्षा और उम्मीदवार द्वारा चुने गए वैकल्पिक विषय के दो प्रश्नपत्र होते हैं। ये भी 250 अंकों के होते हैं। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।