UPSC Civil Services Mains Result 2017: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज मेन्स परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सिविल सर्विसेज की मेन्स परीक्षा बीते 28 अक्टूबर 2017 से 3 नवंबर 2017 के बीच आयोजित हुई थी। इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, इंडियन फॉरेन सर्विसेज, इंडियन पुलिस सर्विसेज और अन्य केंद्रीय सेवाओं में नौकरी पाने के लिए इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। मेन्स परीक्षा में सिलेक्ट हुए उम्मीदवार अब पर्सनेलिटी टेस्ट/इंटरव्यू की चुनौती को पूरा करेंगे। नतीजे बुधवार देर शाम को जारी किए गए। चलिए अब सबसे पहले आपको बताते हैं कैसे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे देखें UPSC Civil Services Mains Result 2017 के नतीजे
Step 1: सबसे पहले वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर जाएं।
Step 2: अब ‘Written results’ के लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: नई विंडो में मौजूद पीडीएफ फाइल लिंक पर क्लिक करें।
Step 4: फाइल में मौजूद सभी दिशा-निर्देश पहले ध्यान से पढ़ लें।
Step 5: अब फाइल में मौजूद रोल नंबर्स चेक करें।
-सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर्स पीडीएफ फाइल में मौजूद हैं।

चयनित उम्मीदवार अब पर्सनेलिटी टेस्ट में जाएंगे। पर्सनेलिटी टेस्ट में उम्मीदवारों को अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज (शैक्षणिक योग्यता, आयु प्रमाण पत्र आदि) की असली कॉपी भी साथ लेकर जानी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पर्सनेलिटी टेस्ट 19 फरवरी से शुरू होने का अनुमान है। पर्सनालिटी टेस्ट में जाने के लिए प्रवेश पाने के लिए ई-समन लेटर्स भी यूपीएससी अपनी वेबसाइट पर 18 जनवरी 2018 को जारी कर देगा। सभी उम्मीदवार अपने ई-समन लेटर्स भी वेबसाइट www.upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।