संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 की अधिसूचना 22 जनवरी 2025 यानी आज जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होती ही इसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 11 फरवरी 2025 तक होगी।

इस साल जल्दी जारी हो रहा है नोटिफिकेशन

बता दें कि पिछले साल के मुकाबले आयोग इस परीक्षा की अधिसूचना पहले जारी कर रहा है। 2024 में इस परीक्षा का नोटिस फरवरी में जारी हुआ था। आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी करने का समय जारी नहीं किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह कल समय-समय पर आयोग की वेबसाइट को चेक करते रहें। बता दें कि इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित होगी।

SSC MTS Result 2024 Out: जारी हो गया एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा का रिजल्ट, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक

पिछली भर्ती का अभी चल रहा इंटरव्यू राउंड

UPSC ने पिछले साल सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए कुल 1056 और IFoS के लिए 150 रिक्तियों की अधिसूचना जारी की थी। उस अधिसूचना का अभी इंटरव्यू राउंड चल रहा है जो कि अप्रैल में समाप्त होगा। इस साल 25 मई को प्रीलिम्स होगी। उसमें पास होने वाले कैंडिडेट मेन्स के लिए पात्र होंगे। इस साल CCE मेन्स परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित होगी। इसके बाद मेन्स पास करने वाले कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे।

UPSC CCE Exam 2025 के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?

यूपीएससी सिविल सविर्सेज परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए उम्‍मीदवार का किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा उम्‍मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए अलग अलग वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए अलग अल आयुसीमा निर्धारित है।

कौन कितनी बार कर सकता है इस परीक्षा के लिए अप्लाई?

बता दें कि यूपीएससी सीसीई परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार 6 प्रयास के लिए पात्र हैं। वहीं ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 9 अटैंप्ट मिलते हैं। एससी और एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए प्रयासों की संख्या में छूट भी है।