संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही सिविल सर्विसेज परीक्षा 2018 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिसूचना जारी हो चुकी है और अब अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सिविल सर्विसेज की परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में प्रीलिम परीक्षा होगी। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। प्रीलिम्स के बाद मेन्स परीक्षा होती है। प्रीलिम्स क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार ही मेन्स परीक्षा में बैठ पाएंगे। इसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होगा। परीक्षा के लिए आवेदन (IAS और IPS) करने के लिए उम्मीदवार का भरतीय नागरिक होना अनिवार्य है। इसके अलावा आयु सीमा 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक का मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान या यूनिवर्सिटी से डिग्री धारक होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों का चयन परीक्षाओं के जरिए होता है। सिर्फ एडमिशन सर्टिफिकेट जारी होने पर ही उम्मीदवार की दावेदारी को मान्यता नहीं मिलती। परीक्षा और इंटरव्यू राउंड समाप्त होने के बाद कमीशन उम्मीदवारों की दावेदारी के वेरिफिकेशन का काम पूरा करता है। आयोग द्वारा उम्मीदवार के शैक्षणिक दस्तावेजों का वेरिफिकेशन भी पूरा किया जाता है और उसके बाद ही फाइनल एलॉटमेंट पूरा होता है। तो चलिए अब जानते हैं आवेदन प्रक्रिया के बारे में। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2018 है। आवेदन 6 मार्च, शाम 6 बजे तक ही कर सकेंगे। इसके अलावा इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2018 का भी नोटिफिकेशन अलग से जारी किया गया है। यह परीक्षा भी सिविल सर्विसेज CS(P) के तहत होगी।
ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले विजिट करें वेबसाइट upsconline.nic.in पर
-अब ‘संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें
-क्लिक करने के बाद नई विंडो से आपको ‘सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2018’ सिलेक्ट करना होगा
-आवेदन दो भागों में होगा।
-पहले भाग- I के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें
-इसके बाद भाग- II के जरिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें
नोट: आवेदकों के लिए ध्यान देना जरूरी है कि चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता, और नागपुर को छोड़कर प्रत्येक केंद्र में आवंटित उम्मीदवारों की संख्या सीमित होगी। केन्द्रों का आवंटन ‘पहले आवेदन -पहले आवंटन’ के आधार पर किया जाएगा, और केंद्र की निर्धारित सीटें भर जाने पर इसे रोक दिया जाएगा । आवेदकों को इस प्रकार सलाह दी जाती है, कि वे जल्दी आवेदन करे जिससे वे अपनी पसंद का केंद्र ले सके।