संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कम्बाइंड डिफेंस सर्विसिस एग्जाम (I), 2018 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर, 2017 है। इस तारीख तक आप सिर्फ शाम 6 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आप अप्लाई नहीं कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के तहत होगी। बता दें कई पदों पर भर्ती होनी हैं। इनमें इंडियन मिलिट्री एकेडमी में, (देहरादून) में 100 पदों पर, इंडियन नेवल एकेडमी, (Ezhimala) में 45 और एयर फोर्स एकेडमी में 32 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं महिलाओं के लिए भी वैकेंसी निकली है। ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में भी 12 एसएससी महिला (नॉन टेक्निकल) पदों पर भर्ती होनी हैं। चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में।

योग्यता
IMA- अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनकी जन्मतिथि 2 जनवरी, 1995 से 1 जनवरी, 2000 के बीच हो। उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी।

नेवल एकेडमी- अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनकी जन्मतिथि 2 जनवरी, 1995 से 1 जनवरी, 2000 के बीच हो। उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी। मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री।

एयर फोर्स एकेडमी- उम्मीदवार की उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच। उम्र के लिए गिनती का हिसाब 1 जनवरी, 2019 से होगा। यानी जिनकी जन्मतिथि 2 जनवरी, 1995 से 1 जनवरी, 1999 है सिर्फ वही आवेदन कर सकते हैं। वहीं जो उम्मीदवार कमर्शियल पायलट लाइसेंस धारक हैं उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवार का इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री या फिर ग्रेजुएशन और 10+2 में फिजिक्स-केमेस्ट्री होना अनिवार्य है।

SSC कोर्स (पुरुष) -अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनकी जन्मतिथि 2 जनवरी, 1994 से 1 जनवरी, 2000 के बीच है और ग्रेजुएट्स हैं सिर्फ वही आवेदन करें।

SSC कोर्स (महिला) -अविवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिला, जिनकी जन्मतिथि 2 जनवरी, 1994 से 1 जनवरी, 2000 के बीच हो इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं। आवेदक का ग्रेजुएट होना जरूरी।

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन आपको UPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsconline.nic.in पर करना होगा। अप्लाई करने के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। फीस आप नजदीकी एसबीआई ब्रांच या फिर ऑनलाइन नेटबैंकिंग के जरिए भी जमा करा सकते हैं।