संघ लोक सेवा आयोग ने बुधवार (14 मई 2025) को ही इस साल होने वाली सिविल सेवा परीक्षा (CSE) की प्रीलिम्स के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे। ठीक इसके एक दिन बाद आयोग ने साल 2026 के लिए अपना वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस UPSC परीक्षा कैलेंडर में सिविल सेवा (प्रारंभिक और मुख्य), NDA और NA, CDS, इंजीनियरिंग सेवा और अन्य इसी तरह की भर्ती से जुड़ी परीक्षाओं की तिथि सूचीबद्ध की गई हैं।
2026 में कब होगी CSE प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा?
UPSC के 2026 कैलेंडर में सबसे प्रमुख सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 24 मई, 2026 (रविवार) को आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना 14 जनवरी, 2026 को जारी की जाएगी और उसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। कैंडिडेट्स 3 फरवरी 2026 तक आवेदन जमा करा सकते हैं। प्रीलिम्स को पास करने वाले कैंडिडेट मेन्स में उपस्थित होंगे और CSE मेन्स परीक्षा 21 अगस्त 2026, शुक्रवार को आयोजित होगी।
अन्य परीक्षाओं और भर्ती की महत्वपूर्ण तिथि
आयोग के इस कैलेंडर के मुताबिक, 2026 में पीएससी एनडीए-I और सीडीएस-I भर्ती का नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2025 को ही आ जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसकी दोनों लिखित परीक्षा 12 अप्रैल 2026 को आयोजित होगी।
वहीं इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन 17 सितंबर 2025 को आएगा। आवेदन प्रक्रिया इसी तारीख से शुरू हो जाएगी और 7 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इसकी परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित होगी।
CBI (डीएसपी) एलडीसीई का नोटिफिकेशन 24 दिसंबर 2025 को आएगा। इस परीक्षा के लिए 13 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं और इसकी परीक्षा 28 फरवरी 2026 को आयोजित होगी।
NDA और NA 1 परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2025 को जारी होगा। 30 दिसंबर 2025 तक आवेदन प्रक्रिया चलेगा। इसकी परीक्षा 12 अप्रैल 2026 को आयोजित की जाएगी।
हर साल इन परीक्षाओं को आयोजित करता है संघ लोक सेवा आयोग
सिविल सर्विस एग्जाम
इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा
भारतीय वन सेवा परीक्षा
एनडीए परीक्षा
सीडीएस परीक्षा
सीएपीएफ परीक्षा
सीएमएस परीक्षा
सीआईएसएफ एग्जाम
कंबाइंड जिओ-साइंटिस्ट एग्जाम
Indian Economic Service/Indian Statistical Service Exam