UPPSC PCS Recruitment Notification 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस यूपीपीएससी प्री भर्ती 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

UPPSC PCS Recruitment 2025: कब तक कर सकते हैं आवेदन ?

यूपीपीएससी पीसीएस 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी, 2025 से ऑनलाइन शुरू हो चुकी है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च, 2025 है।

Direct Link to Check UGC NET Exam December Result 2024

UPPSC PCS Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

UPPSC PCS Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल SBI Mops, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या SBI ई चालान मोड के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।

UPPSC PCS Recruitment 2025: आयु सीमा

यूपीपीएससी पीसीएस 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01/07/2025 तक 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को आरक्षण के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

UPPSC PCS Recruitment 2025: यूपीपीएससी पीसीएस 2025 की रिक्तियों का विवरण

UPPSC PCS Recruitment 2025: यूपीपीएससी पीसीएस 2025 में आवेदन कैसे करें ?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज उपलब्ध पर सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब सामने खुले आवेदन विंडो में मांगी गई जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।

स्टेप 5. भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।